iPhone

in #agra2 years ago

वॉट्सएप ट्रैकर, WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सएप 24 अक्टूबर, 2022 से ऊपर बताए गए iPhones को सपोर्ट करना बंद कर देगा. ऐसे में आईफोन यूजर्स के पास लगभग 5 महीने का समय है. ऐसे में आईफोन यूजर्स या तो नया आईफोन खरीद सकते हैं या फिर अपने बजट के मुताबिक एंड्राएड में शिफ्ट हो सकते हैं. क्योंकि 24 अक्टूबर, 2022 के बाद से iOS 10 और iOS 11 पर चलने वाले डिवाइस पर वॉट्सएप के सभी फीचर्स ठीक से काम नहीं कर पाएंगे. मतलब यदि आपको वॉट्सएप के सभी फीचर्स का लाभ लेना है तो सबसे कम सपोर्टिंग बेस iOS 12 और उससे ऊपर का होगा. ऊपर आईफोन के जो मॉडल बताए गए हैं उनके साथ आप ऐसा भी नहीं कर सकते हैं कि इसके ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS) को ही अपडेट कर लीजिए क्योंकि इनको खुद एपल ही अपडेट नहीं दे रहा. एपल एक बार को अपडेट जारी भी कर दे तो इन फोन का हार्डवेयर ही नए अपडेट को सपोर्ट नहीं कर पाएगा.
DailyhuntIMG_20220522_225414.jpg