Commonwealth gemes 2022

in #agra2 years ago

कॉमनवेल्थ गेम्स में अचंता शरत कमल का 7वां मेडल

गौरतलब है कि अचंता शरत कमल का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह 7वां मेडल है. इससे पहले अचंता शरत कमल कॉमनवेल्थ गेम्स 2006 के अलावा 2010, 2014, 2018 में मेडल अपने नाम कर चुकै हैं. इस तरह उन्होंने लगातार पांचवे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीता है. अचंता शरत कमल ने सबसे पहले साल 2006 के मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल अपने नाम किया था. बहरहाल, अचंता शरत कमल ने 40 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है.

पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने भी जीता गोल्ड

वहीं, भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया. उन्होंने बैडमिंटन विमेन्स के सिंगल्स मुकाबले में कनाडा की मिशेली ली को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया. सिंधु ने इससे पहले सेमीफाइनल मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने इसे बरकरार रखा और गोल्ड अपने नाम किया. इसके अलावा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को हराकर गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने जी योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया.IMG_20220808_213457.jpg