अवैध रूप से रह रहे संदिग्धों के सत्यापन की मांग

in #agra7 months ago

IMG-20240205-WA0384.jpg

हिंदुवादी संगठनों ने लगाए गंभीर आरोप
किरावली। पुलिस सर्किल किरावली अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से झुग्गी झोंपड़ी डालकर रह रहे संदिग्धों के खिलाफ हिंदुवादी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एसडीएम किरावली अनुज नेहरा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक कस्बा फतेहपुर सीकरी में शाहकुली के समीप, गांव दाऊदपुर और किरावली में चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के पीछे एवं गांव अभैदोंपुरा में झुग्गी झोंपड़ी डालकर सैकड़ों लोग रह रहे हैं। कथित रूप से इन पर रोहिंग्या घुसपैठिए होने का शक है। इनके द्वारा पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड भी बनवा लिए गए हैं। आपराधिक गतिविधियों में इनके संलिप्त होने से इंकार नहीं किया जा सकता। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से इस गंभीर प्रकरण का संज्ञान लेकर इनका सत्यापन कराने और आवश्यक विधिक कार्रवाई करने की मांग की गई। इस दौरान विहिप जिला अध्यक्ष महेश शर्मा, जिला संयोजक बजरंग दल आरके इंदौलिया, विभाग संयोजक यदुवीर महुरा, जिला सत्संग प्रमुख भूदेव शर्मा, विहिप जिला गौरक्षा प्रमुख मनोज शर्मा, जिला सुरक्षा प्रमुख अजय चौधरी, लाखन इंदौलिया, डा ओपी कुशवाह, मोनू चाहर, समय सिंह, हरिओम, रवि फ़ौजी, रविन्द्र आदि मौजूद रहे।