आगरा के जिला अधिकारी ने भी आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय परिसर में फहराया तिरंगा

in #agra2 years ago

IMG_20220815_120559.jpg75वे आज़ादी के अमृत महोत्सव को देश मेंबड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा
IMG_20220815_120527.jpgआगरा जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने झंडा फहराने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजनों का किया सम्मान

आगरा। आज़ादी के अमृत महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके तहत आज जिला मुख्यालय यानी कलेक्ट्रेट परिसर में भी झंडा फहराया गया और देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया गया

आपको बता दें कि देश की आज़ादी को 75 वर्ष पूरे हो चुकें हैं जिसकी वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस को लोग आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं और हर घर तिरगा अभियान के तहत देश के लोग अपने अपने घरों में तिरंगा लहरा रहे हैं स्कूलों में बच्चों द्वारा रैली निकाली जा रहीं हैं इस बार आज़ादी के अमृत महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और आज आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्र गान की धुन पर भारत की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा पूरी भव्यता से लहरा रहा था जिसके बाद जिला अधिकारी प्रभु नारायण सिंह द्वारा झंडा फहराया गया और देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद कर उनको नमन भी किया गया इस क्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को सम्मानित किया और सभी को आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी।