आगरा पुलिस भय मुक्त समाज देने के लिए कर रही कड़ी मेहनत

in #agra2 months ago

Screenshot_20240715_110049.jpg

कोतवाली इंस्पेक्टर बरसात में भी कर रहे जनहित में गस्त

आगरा l मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आजकल पुलिस को लेकर ज्यादा सजग दिखाई दे रहे हैं यही कारण है कि उनके निर्देश के अनुसार एवं पुलिस कमिश्नर आगरा के नेतृत्व में आगरा पुलिस आम आदमी को भय मुक्त समाज देने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है l अभी हाल ही में अछनेरा थाने में क्राइम इंस्पेक्टर के पद पर तेनात धर्मेंद्र कुमार लांबा को कोतवाली आगरा में इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है जो आजकल जनता के बीच जाकर उनसे हर समस्या का आदान-प्रदान कर रहे हैंl यही नहीं इंस्पेक्टर श्री लांबा भारी बरसात में भी शनिवार की शाम नमक मंडी आदि क्षेत्र में अपने अमले के साथ गस्त करते दिखाई दिएl
पुलिस की बात करें तो हर थाना एवं चौकी प्रभारी द्वारा रोजाना शाम को काफी देर तक जनता के बीच में अपराध मुक्त माहौल देने के लिए गस्त की जा रही हैं l ऐसा ही नजारा थाना कोतवाली क्षेत्र में दिखाई दियाl यहां कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार लांबा रोजाना क्षेत्र में गस्त पर निकलते हैं और यही नहीं वह व्यापारियों से भी इस दौरान रूबरू होते हैंl अभी हाल ही में कोतवाली इंस्पेक्टर के पद पर कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने व्यापारियों के साथ मीटिंग की उसमें साफ कहा कि छोटी से छोटी समस्याओं के लिए वह कभी भी उनके पास या तो स्वयं या फिर फोन से संपर्क कर सकते हैं lउनका कहना था कि व्यापारियों के साथ-साथ आम आदमी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो गुंडे माफिया हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगीl l
अब देखना होगा कि नवागत कोतवाली इंस्पेक्टर इस क्षेत्र में भयमुक्त समाज की कैसे स्थापना करते हैं फिलहाल उन्होंने गुंडा, बदमाश, एवं अन्य गलत धंधे करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैl यही नहीं उनकी कड़ी मेहनत एवं इमानदार छवि से कई व्यापारी भी प्रभावित दिखाई दिएl