राहुल बोले- हर साल रिटायर हो रहे 60 हज़ार सैनिक उनमें से केवल तीन हज़ार को नौकरी

in #agnipath2 years ago

a3456bf6-7eb6-4cba-a077-58f6fdfc4d6c.jpg

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "60,000 सैनिक हर साल रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ़ 3000 को सरकारी नौकरी मिल रही है. चार साल के ठेके पर हज़ारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री की प्रयोगशाला के इस नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों ख़तरे में हैं."

राहुल गांधी इससे पहले भी अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं.

राहुल गांधी ने पहले लिखा था, "प्रधानमंत्री अपने ‘मित्रों’ को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर 'दौलतवीर' और युवाओं को सिर्फ़ चार साल के ठेके पर 'अग्निवीर' बना रहे हैं."

उन्होंने लिखा था, "बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है. आठ सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान. देश की इस हालत के ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं."