केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम पर क्या कहना है युवा छात्रों का

in #agnipath2 years ago

kmc_20220615_191059.jpg

देश की सैन्य शक्ति को मजबूत करने के मकसद से केंद्र सरकार ने मिशन अग्निपथ को हरी झंडी देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के बाद से ही युवाओं में जोश एवं उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दिल्ली की युवा पीढ़ी के लोग सरकार के इस फैसले का पुरजोर तरीके से समर्थन कर रहे हैं. युवाओं ने कहा कि यह फैसला विशेषतौर पर डिफेंस में तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बेहतर मौका मिलेगा. युवाओं का कहना है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से रोजगार में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. स्कूली छात्रों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से युवा वर्ग अब गलत दिशा में भटकने की जगह रोजगार की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.

kmc_20220615_191217.jpg

गौरतलब है कि खुद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे. इस योजना के तहत शॉर्ट टर्म के लिए देश के युवकों की सेना में बहाली की जाएगी, जिसमें 4 साल के लिए युवकों को सेना में अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भर्ती किया जाएगा. नौकरी के बाद युवकों को सेवा निधि भी दी जाएगी.

kmc_20220615_191200.jpg