नहीं हल हो रहा मनसूरवाल कला शराब फैक्ट्री का मामला

in #agitation2 years ago

नहीं हल हो रहा मनसूरवाल कला शराब फैक्ट्री का मामला..
शराब फैक्ट्री के समक्ष लगाए धरने में प्रदर्शनकारियों की बात सुनने
पहुंचे विधायक भुल्लर
कहा हर समस्या का हल बैठकर किया जा सकता है, मुख्यमंत्री को सारी बात बता
निकाला जाऐगा हल
प्रदर्शनकारी मनसूरवाल कलां में शराब फैक्ट्री को बंद करवाने करवाने की
मांग पर ही अड़े

10Fzr07.jpg

फिरोजपुर

जीरा विधान सभा के गांव मनसूलवाल
कलां में स्थापित मालब्रोज फैक्ट्री से निलने वाले गंदे पानी व क्षेत्र
में फैलने वाले प्रदूषण को लेकर किसानों एवं लोगों की तरफ से प्रदर्शन
लगातार जारी है। इस प्रदर्शन के हल के लिए बीते दिन फिरोजपुर शहरी
क्षेत्र के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर की तरफ से विभिन्न गांवों के
गणमांयों और प्रदर्शनकारियों के साथ बैठक भी की गई थी और इस दौरान उन्हें
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें एनजीटी की रिपोर्ट को मंजूर नहीं है और
वह शराब फैक्ट्री को बंद करवाकर ही धरना खत्म करेंगे। उक्त बैठक के
पश्चात विधायक रणबीर सिंह भुल्लर एक बार फिर से गांव मनसूलवाल कलां में
प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ
बैठक की और उन्हें एक जगह बैठकर मामला हल करने को कहा। इस मौके पर उनके
साथ जगदीप सिंह गरेवाल वकील, मनप्रीत सिंह सिधू वकील आदि मौजूद थे। इस
मौके प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रणबीर सिंह भुल्लर ने कहा कि
उक्त मामलें के हल के लिए मुख्यमंत्री स.मान की तरफ से उनकी ड्यूटी लगाई
गई है और वह सारी रिपोर्ट जल्द ही मुख्यमंत्री को देकर इस मामलें को हल
करवाने की हर संभव यत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि हर समस्या का हल बैठकर
किया जा सकता है, जिस पर प्रदर्शनकारियों को गौर करना चाहिए। उन्होंने
कहा कि वह प्रदर्शनकारियों की इस बात के लिए प्रशंसा करते है कि वह
शांतमयी ढंग से प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी कानून
के दायरें में रहकर अपना प्रदर्शन करें और इस मामलें को बातचीत के जरिए
हल करने की कोशिश करें। इस मौके पर जसकरण सिंह काहन सिंह वाला
अमृतसर,जुगराज सिंह फैरोके भारती किसान यूनियन, अमरजीत कौर, गुरमेल सिंह
मनसूलवाला, जोगिन्द्र सिंह तीयेवाली, शरनजीत कौर मुदकी, रविन्द्र जीत
कौर, हरजिन्द्र कौर, जगतार सिंह लौंगो देवा, लखवीर सिंह मनसूवाल, मेला
सिंह हरदासा, कुलविन्द्र सिंह किसान यूनियन, जगतार सिंह लौंगोदेवा ने
विधायक रणबीर सिंह भुल्लर को कहा कि वह शुरु से ही फैक्ट्री बंद करवाने
की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है और यह प्रदर्शन फैक्ट्री बंद होने तक
जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह फैक्ट्री गंदे पानी और प्रदूषण के जरिए
उनकी आने वाली पीढ़ीयों को बर्बाद कर रही है, जोकि उन्हें किसी भी कीमत
पर बदार्शत नहीं है।