श्रवण यंत्र पाकर खुश हो गए 80 वर्षिय रसूल खान

in #agarmalwa2 years ago

IMG-20220426-WA0022.jpg

आगर मालवा जिले के नलखेड़ा तहसील के ग्राम गोयल निवासी 80 वर्षिय वृद्ध रसूल खान को श्रवण बाधिता से परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपनी गुहार लगाई। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग के श्री निलेश झांसियां द्वारा तुरंत कार्यवाही कर श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया जिसे प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय डॉ सुनील चौहान द्वारा रसूल खान को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया।
वृद्ध रसूल खान बताते है कि श्रवण यंत्र मिलने से अब सुनने में किसी प्रकार की समस्या नहीं है। वे अपना काम आसानी से कर सकते हैं। 600 रुपये की राशि वृद्धावस्था पेंशन के रूप में प्रतिमाह प्रदाय की जा रही है।
प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा सहायक उपकरण प्राप्त होने पर वे बहुत खुश नजर आए। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का धन्यवाद देते हुए प्रदेश सरकार तथा कलेक्टर व सामाजिक न्याय विभाग का आभार व्यक्त किया है।