छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा आगर मालवा जिले के नलखेड़ा पहुंचे

in #agarmalwa2 years ago

Screenshot_20220504-120513_WhatsApp.jpg
आगर मालवा- छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर मंत्री कवासी लखमा आगर मालवा जिले के नलखेड़ा पहुंचे। जहाँ उन्होंने प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किये। और करीब 2 घण्टे से अधिक समय तक विशेष हवन अनुष्ठान भी किया। इंदौर से सड़क मार्ग से मंत्री कवासी लखमा नलखेड़ा पहुंचे थे।
नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध माँ बगलामुखी का मन्दिर हवन अनुष्ठान के लिए काफी प्रसिद्ध है। मान्यता है कि महाभारत में युद्ध के दौरान पांडवों ने जीत के लिए इसी स्थान पर हवन अनुष्ठान किया था। इसी स्थान से पांडवो को जीत का आशीर्वाद मिला था। लोगो की आस्था है कि इस मंदिर में हवन अनुष्ठान करने से सारी बाधाएं दूर होकर जीत का आशीर्वाद मिलता है। इसीलिए देशभर से श्रद्धालुओं सहित नेता भी बड़ी संख्या में पहुंचते है।