कीटनाशक विक्रेताओं के लिए बारह सप्ताह के कोर्स उपरान्त प्रमाण पत्रों का वितरण

in #agarmalwa2 years ago

IMG-20220430-WA0018.jpg

आगर-मालवा, 29 अप्रैल/कृषि विज्ञान केन्द्र, आगर मालवा में राष्ट्रीय वनस्पति स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान, हैदराबाद के माध्यम से 40 कीटनाशक विक्रेताओं के लिए बारह सप्ताह के कोर्स के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. ए के दीक्षित एवं
विशिष्ट अतिथि उपसंचालक कृषि श्री एन बी वर्मा, श्री के आर सालमी एवं जिला अध्यक्ष विक्रेता/डीलर संघ श्री मोहन आर्य थे। वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. आर.पी.एस. शक्तावत ने बताया कि उक्त परीक्षा में 40 पंजीकृत छात्रों (कृषि आदान विक्रेताओं) में से 1 विक्रेतां के अनुपस्थित होने के कारण 39 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया एवं उत्तीर्ण हुए। जिसमें सैद्धांतिक परीक्षा, स्पॉटिंग एवं साक्षात्कार (वाइवा-वॉसी) परीक्षा का आयोजन किया गया था। ज्ञात हो कि कृषि आदान विक्रेताओं को देसी डिप्लोमा अथवा कीटनाशक विक्रेताओं के लिए बारह सप्ताह के कोर्स शासन के निर्देशानुसार उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। साथ ही नये डिप्लोमा कोर्स की द्वितीय बैच को भी शीघ्र ही कृषि विज्ञान केन्द्र, आगर मालवा में प्रारम्भ किया जायेगा।