15 मवेशी को मुक्त कराकर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज

in #after4 days ago
  • 15 मवेशी को मुक्त कराकर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज
  • मंडला पुलिस की पशु कू्ररता के विरूद्ध कार्यवाही
  • थाना बिछिया पुलिस ने मवेशियों को कू्ररता पूर्वक ले जाने पर की कार्रवाई

1000227877.jpg

मंडला:-पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा गौवंश की तस्करी व कू्ररता को रोकने व तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए समस्त थाना प्रभारियों व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। मंडला पुलिस द्वारा गौवंश व अन्य पशुओं पर कू्ररता व तश्करी रोकने के लिए तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहीं की जा रही है।

1000227878.jpg

जानकारी अनुसार मंडला जिले की बिछिया पुलिस ने पशु कू्ररता के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की है। बिछिया में हुई इस कार्रवाई में 15 मवेशियों को बरामद कर उन्हें सुरक्षा में रखा गया। इसके साथ ही आरोपी हुकमत पिता गणपत बिंझिया निवासी घोंटा पर पशु कू्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। बिछिया पुलिस ने बताया कि कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति 15 पशुओं को कू्ररता पूर्वक ले जा रहा है, जिसमें 05 भैंसी व 10 बोदा शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के पास से 15 मवेशियों को मुक्त कराकर पशुओं कू्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। 15 मवेशियों को आरोपी से बरामद कराकर सुरक्षा में रखा गया। थाना बिछिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।