सात मासूमों को आज मिलेगी मां की गोद

in #adoption2 years ago

Screenshot_2022-06-17-22-27-23-909_com.google.android.googlequicksearchbox~2.jpgगोविदपुरम स्थित घरौंदा विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई में रह रहे सात मासूमों को आज मां की गोद और पिता का प्यार मिलेगा। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। इन मासूमों को गोद लेने के लिए जयपुर, गाजियाबाद, बाराबंकी, आगरा, गुजरात, नोएडा के परिवार ने आवेदन किया था, जिनको अडाप्शन कमेटी से अनुमति मिल गई है।

वर्तमान में मासूमों की देखरेख कर रहे घरौंदा विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई के संचालक ओंकार ने बताया कि गोद दिए जाने वाले पांच मासूमों की उम्र एक साल से कम, एक मासूम की उम्र 1.5 साल और एक मासूम की उम्र चार साल है। इनमें से तीन लड़के और चार लड़कियां हैं। इन मासूमों के जैविक माता-पिता को ढूंढने के लिए पुलिस और प्रशासन की मदद से काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। ऐसे में मासूमों को सेंट्रल अडाप्शन रिसोर्स अथारिटी के माध्यम से गोद दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। सभी मासूमों से उनका लगाव है। ऐसे में शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। गाजियाबाद से पहली बार मासूमों को गोद दिया जाएगा। इससे पहले यहां पर इकाई न होने के कारण मासूम गाजियाबाद से गोद नहीं दिए जाते थे। उनको रामपुर सहित अन्य जिले में स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई में भेजा जाता था। होगी फूलों की वर्षा, बजेगा बैंड-बाजा: घरौंदा विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई से मासूमों की विदाई से पहले ही भावुक माहौल है। इनकी देखभाल करने वाले ओंकार सहित अन्य जिले में स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई में भेजा जाता था। होगी फूलों की वर्षा, बजेगा बैंड-बाजा: घरौंदा विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई से मासूमों की विदाई से पहले ही भावुक माहौल है। इनकी देखभाल करने वाले ओंकार सहित अन्य की आंखें नम हैं। ओंकार कहते हैं कि मासूमों की बेहतर देखभाल हो सके, इसलिए उनको इकाई से विदा किया जा रहा है। विदाई के वक्त फूलों की वर्षा की जाएगी। बैंड-बाजा बजवाया जाएगा। बिटिया की गोद लेगी जयपुर निवासी युवती: गाजियाबाद से एक बिटिया को गोद लेने के लिए जयपुर की एक युवती ने आवेदन किया है। उन्होंने विवाह नहीं किया है, लेकिन बेटी को गोद लेने की इच्छा जाहिर की, जिस पर उनको अनुमति मिल गई है।

Sort:  

Good