स्मार्ट फोन,टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत युवाओं के सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन किये वितरित।

in #administrative2 years ago

IMG-20220906-WA0272.jpgइंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर भोट जनपद रामपुर में मुख्यमंत्री स्मार्टफोन, टैबलेट वितरण योजना 2021-22 के अंतर्गत युवाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

जनपद रामपुर:- आपको बताते चलें कि आज दिनांक 06 सितम्बर 2022 को इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर भोट, जनपद रामपुर में मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन / टैबलेट वितरण योजना 2021-22 के अंतर्गत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरित किये गये I इस अवसर पर मुख्य अतिथि सी०ओ० केमरी संगम कुमार रहे तथा विशिष्ठ अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना भोट राकेश कुमार रहे वहीं,

मुख्य अतिथि के द्वारा बी०एड० अंतिम वर्ष के 99 छात्र छात्राओं को मोबाइल प्रदान किया गया I अच्छी गुणवत्ता के कीमती मोबाइल व उसका कवर पा कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे तथा सभी ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरित किये जाने की बहुत प्रशंसा की I

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी केमरी संगम कुमार ने छात्र छात्राओं को कामयाबी के गुर सिखाये और इन स्मार्टफोन को अपने कैरियर को बनाने में सही इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा की आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इन गैजेटस की बहुत महत्ता है और ख़ास कर कोरोना के बाद से पढ़ाई का माध्यम काफी हद तक ऑनलाइन हो गया है I

विशिष्ठ अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना भोट राकेश कुमार ने कहा की इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज़ होगा और छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी I

कॉलेज चेयरमैन डॉ० सुलतान अहमद सैफ़ी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरित किये जाने की बहुत तारीफ की तथा प्रदेश सरकार और मुख्य मंत्री का शुक्रिया अदा किया I उन्होंने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की हिदायत दी और अपने मोबाइल में डिजी ऐप ज़रूर डाउनलोड करने का मशवरा दिया I

इस दौरान कॉलेज एम० डी० सरताज अहमद, वरिष्ठ प्रवक्ता शिखा शर्मा, सुशील कुमार, मो० आरिफ़, डॉ० आशीष, राजेश शर्मा, डॉ० शाजिया, सी० लाल, शुऐब त्यागी, यासमीन जैदी, नगमा बी, सबा खानम, शिवम् चन्द्र, हिमानी सिंह, विकास कौशल, पारुल राजपूत, अनुप्रिया वशिष्ठ, अनिल कुमार, रूबी आशरा आदि मोजूद रहे वहीं संचालन अग़ना रफीक़ ने किया I