कार्य संस्कृति बदलते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप करे कार्य वरना होगी कठोर कार्रवाई

IMG-20220922-WA0014.jpg
बस्ती/ निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, आई.ए.एस. एवं जिले की नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने सॉऊघाट ब्लॉक के मुजेहना ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर विकास योजनाओं का सत्यापन किया। उन्होंने गांव में विकास योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित न किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के इस गांव में चौपाल लगाने के बावजूद लाभार्थी परियोजनाओं में शतप्रतिशत आच्छादन नहीं किया गया।उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री एवं अधिकारी गांव में जाकर योजनाओं का सत्यापन कर रहे हैं। छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें कार्य संस्कृति बदलते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।नोडल अधिकारी ने चौपाल में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा किया तथा सभी पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ दिलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन नें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। परियोजना निदेशक कमलेश सोनी ने योजनावार लाभार्थियों का सत्यापन किया।

IMG-20220922-WA0015.jpg
नोडल अधिकारी ने पूर्व प्राथमिक विद्यालय मुजेहना का निरीक्षण किया तथा किताबों एवं खेल के सामानों की प्रदर्शनी देखा। उन्होंने कक्षा 7 में जाकर एक छात्र शहबाज से कहानी पढ़वाया तथा इस कहानी के आधार पर अन्य छात्र-छात्राओं से उन्होंने प्रश्न पूछे। सही जवाब देने वाले छात्राओं को उन्होंने प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षिका को निर्देश दिया कि इसी प्रकार बच्चों से कहानी पढ़ाएं तथा अन्य बच्चों से प्रश्न पूछे जिससे कि उनकी पढने की क्षमता बढेगी एवं तत्काल जवाब देने की क्षमता में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, मिशन शक्ति, कौशल विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, उद्योग, आदि विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, सीआरओ नीता यादव, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम सदर शैलेष दुबे, उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार, सीवीओ डा. अश्वनी कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत सुशील कुमार मौर्य, तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।