डीएम ने किया गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण

in #administration2 years ago

9b607cd5-6ed3-4758-979e-7e54f533b6cb.jpg
उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को गेहूं क्रय केन्द्र बौनामऊ, सफीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र बौनामऊ में उपस्थित केन्द्र प्रभारी से विगत वर्ष क्रय किये गये गेंहू के लक्ष्य के सापेक्ष्य पूर्ति के बारे में जानकारी हासिल की। बताया गया कि इस केन्द्र पर 02 इलेक्ट्रानिक कांटे, 500 बोरे उपलब्ध है। तथा अभी तक 07 कृषकों ने गेंहू विक्रय हेतु रजिस्टेशन कराया है। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने व किसानों से सीधे गेहूं खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि किसानों को गेंहू क्रय केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
जिलाधिकारी ने भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित गेहूं खरीद केंद्र सफीपुर का भी निरीक्षण किया आकस्मिक निरीक्षण में गेहूं खरीद केन्द्र बन्द पाया गया। उन्होंने इस बात पर रोष प्रकट करते हुये सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्र विभाग को भेजे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि सभी क्रय एजेन्सिया किसानों से शासन द्वारा निर्धारित मूल्य के अनुरूप ही गेहूं खरीद करें।