पीड़ित बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा

Place:Jhansi

एंकर_ जालौन के रहने वाले अस्सी वर्षीय बुजुर्ग की जब जालौन में सुनवाई नही हुई,,इस पर मजबूर बुजुर्ग फरियादी ने जालौन से लेकर झांसी जिले के बीच 110 किलोमीटर दूरी तय कर रेंज कार्यालय फरियाद लेकर पहुंचा,,दबंगो पर दबंगई का आरोप लगाते हुए पीड़ित बुजुर्ग ने झांसी रेंज के डीआईजी जोगिंदर कुमार से मदद की गुहार लगाई ,,,,,पीड़ित बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के रहने वाले कुछ दबंग पिछले 4 महीने से उसको परेशान कर रहे हैं, जालौन जिले की पुलिस से लेकर प्रशासनिक अफसरों के कार्यालयों में कई बार जाकर मदद की गुहार लगाने के बाद भी किसी भी अधिकारी ने दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की इस पर मजबूर होकर जालौन से झांसी मदद के लिए आना पड़ा,,, वही झांसी रेंज कार्यालय पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग की डीआईजी रेंज ने कुर्सी पर बुजुर्ग को बैठा कर उसकी सारी समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद संबंधित पुलिस को मामले में तत्काल कार्रवाई कर जांच देने के आदेश दिए,,,, डीआईजी रेंज कार्यालय में सुनवाई होने के बाद बुजुर्ग को डीआईजी ने अपनी गाड़ी से उसको बस अड्डे बैठाकर जालौन जाने वाली बस में ही बैठाया,, बाइट_ बंसीलाल,,बुजुर्ग फरियादीScreenshot_20220929-073422_WhatsApp.jpgScreenshot_20220929-073415_WhatsApp.jpg