पेशेवर अवैध कब्जाधारकों पर लगाया जाए गैंगस्टर : डीएम अविनाश कुमार

1000414491.jpg

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने थाना समाधान दिवस के दौरान रक्सा थाना पहुंचकर जन शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने सरकारी एवं निजी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पेशेवर अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने को कहा। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायतों पर मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। त्योहारों को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने को कहा।

1000414492.jpg

वहीं, एसएसपी सुधा सिंह ने थाने के निरीक्षण के दौरान विवेचना पंजिका, टॉप टेन अपराधी पंजिका का अवलोकन कर टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं भूमि संबंधित प्रकरणों के नियम अनुसार समाधान किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर परमानंद सिंह, थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।