खेरागढ़ के बाजार में गरजा बुलडोजर, पुलिस-प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण, मची खलबली

in #administration2 years ago

खेरागढ़: शुक्रवार को ताजनगरी के कस्बा खेरागढ़ में तहसील और पुलिस प्रशासन ने मिलकर अतिक्रमण ढहाने को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रशासन की कार्रवाई से बाजार में अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। कुछ लोगों ने कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण ढंग से बताया। जिसे लेकर भाजपा नेताओं से बहस भी हुई जिसके बाद कार्रवाई को बंद कर दिया गया और अब आगे की कार्रवाई बैठक के बाद होगी।

शुक्रवार को एसडीएम अनुज नेहरा और सीओ महेश कुमार प्रशानिक अमले के साथ जेसीबी लेकर कस्बे के बाजार में आ गए और एक तरफ से बाजार में अतिक्रमण को साफ कराने में जुट गए। बाजार में दुकानों के आगे लोगों ने टीन शेड डालकर अतिक्रमण कर रखा था जिसे भी जेसीबी से ढहा दिया गया। कार्रवाई को देखकर अतिक्रमण कर रहे कस्बे वासियों में खलबली मच गई। कस्बे में कई लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण बताते हुए आरोप लगाया। IMG-20220520-WA0119.jpg