खेरागढ़ में तहसील और पुलिस प्रशासन ने तोड़ी खनन माफियाओं की कमर

in #administration2 years ago

खेरागढ़: खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में अवैध खनन के कारोबार पर पुलिस और तहसील प्रशासन ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान टीम ने भारी संख्या में अवैध खनन से भरे ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लिया गया हैं। कार्रवाई से माफियाओं में खलबली मच गई।

शुक्रवार अल सुबह थाना मलपुरा और सैंया क्षेत्र में तहसील प्रशासन खेरागढ़ और आगरा पुलिस प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ संयुक्त ऑपरेशन चला कर खनन के अवैध कारोबार पर चोट की जिसके माफियाओं में खलबली मच गई। एसपी पश्चिम आगरा देहात सत्यजीत गुप्ता के दिशा निर्देशन पर सीओ खेरागढ़ महेश कुमार और एसडीएम अनुज नेहराIMG-20220520-WA0071.jpg ने सैंया, इरादत नगर, सदर बाजार और मलपुरा पुलिस ने साथ राजस्थान की ओर से खनन करके ला रहे ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसा। टीम ने दो स्थानों पर एक साथ कार्रवाई को अंजाम दिया जिससे माफियाओं में हड़कंप मच गया। थाना मलपुरा क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास और ग्वालियर हाइवे स्थित सैंया टोल से पहले राजस्थान की ओर से भारी संख्या में वाहनों को एक साथ पकड़ लिया। पकड़े गए सभी वाहनों पर वैध प्रपत्र नहीं थे जिस कारण उन्हें सीज करके आगे की कार्रवाई में जुट गए।