जनसुनवाई में आए 20 आवेदनों की अपर कलेक्टर ने की सुनवाई

अनूपपुर। आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 20 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है। जनसुनवाई में जल संसाधन संभाग अनूपपुर कार्यालय के सेवानिवृत्त सहा. ग्रेड-03 विजय कुमार शर्मा ने सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप समस्त बकाया देयकों के निराकरण कराए जाने, ग्राम बम्हनी तहसील अनूपपुर की श्रीमती दीपमाला तिवारी ने उनके पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने, वार्ड क्र. 04 पटौरा टोला अनूपपुर निवासी त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता ने नगरपालिका अनूपपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास की राशि दिलाए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत औढ़ेरा के ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत के कठेवाटोला मोहल्ला में विद्युत कनेक्षन कराए जाने, ग्राम पोस्ट मेड़ियारास के राकेश कुमार पटेल ने खरीफ वर्ष 2018 की फसल बीमा की राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन किए।