जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दुर्गा उत्सव, दशहरा, ईद मिलादुन्नबी पर्व को शांति और सौहार्द की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप मनाने का लिया गया निर्णय
पर्व के दौरान साफ-सफाई व सुरक्षा, सड़क मार्ग को सुव्यवस्थित करने ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग सीमित वॉल्यूम में करने के निर्देश
अनूपपुर। नवरात्रि पर्व दुर्गा उत्सव, दशहरा एवं ईद-मिलाद-उन-नवी त्यौहार को शांति, सौहार्द की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप मनाए जाने हेतु शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन समेत जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य, एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में त्योहारों को व्यवस्थित रूप से मनाने, तथा पर्व के दौरान साफ सफाई सड़क मार्गों को व्यवस्थित सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए दुर्गा उत्सव के दौरान महिलाएँ बच्चे प्रातः 4 बजे से जल चढ़ाने के लिए जाना प्रारम्भ कर देते हैं अतः नगर की सफाई का कार्य प्रातः 4 बजे तक पूर्ण करने हेतु नगरपालिका अनूपपुर को निर्देशित किया गया। बैठक में सदस्यों को अवगत कराया गया कि पर्व के दौरान सार्वजनिक आयोजनों के लिए आयोजक अनिवार्य रूप से सम्बंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति लें एवं सम्बंधित थाने में आयोजन के संबंध में सूचित करें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन ने बताया गया कि पुलिस प्रशासन पर्व के दौरान दुर्गा पूजा स्थल गरबा स्थलों दशहरा तथा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल एवं महिला बल को तैनात करने के साथ ही पर्व के दौरान भीड़ भाड़ होने की संभावना वाले क्षेत्रों में उचित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा पंडालों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर ही विद्युत का प्रयोग करने एवं प्रयोग की जाने वाली तारें जोड़रहित हों यह सुनिश्चित करने हेतु एमपीईबी को निर्देशित किया गया। धार्मिक गानो हेतु लाउडस्पीकर का प्रयोग कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानो का पालन करते हुए विधिवत अनुमति लेकर ही किया जा सकेगा। रात्रि 10 बजे के पश्चात ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। त्योहार के दौरान सुचारु विद्युत व्यवस्था हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। नवरात्रि पर्व में जिले के प्रमुख नगरों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारी वाहनो के प्रवेश को रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित कर बाहर स्थित मार्गों से ही आवागमन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। जिला स्तरीय दशहरा उत्सव शासकीय उत्कृष्ट उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के खेल मैदान मे आयोजित होगा। रावण पुतला दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका अनूपपुर द्वारा एवं लोकनिर्माण विभाग तथा विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग से किया जाएगा। इस दौरान आम नागरिकों को पीने हेतु वाटर टैंकर एवं आकस्मिक व्यवस्था हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। जिसमें सप्तमी से फायरब्रिगेड, एम्बुलेंस की सुविधा भी रहेगी। इसके अतिरिक्त आपातकालीन मेडिकल व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। मूर्ति विसर्जन हेतु रेलवे अंडर ब्रिज चचाई रोड के पास नगरपालिका अनूपपुर द्वारा निर्मित कुंड का चयन किया गया है। दुर्गा उत्सव मे मूर्तियों की संख्या अधिक होने के कारण कुंड का आकार बड़ा करने एवं पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व की भाँति पोलीथीन बिछाकर शुद्ध जल भरने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विसर्जन स्थल पर पर्याप्त प्रकाश एवं गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया गया। विसर्जन हेतु प्रयोग किए जाने वाले रास्तों में पूर्व भ्रमण कर सड़क दुरुस्त करने हेतु नगरपालिका एवं लोकनिर्माण विभाग, विद्युत तारों की ऊँचाई सही करने हेतु विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पंडाल स्थलों एवं विसर्जन रास्तों में जर्जर इमारतें पर नजर रख आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यवाही हेतु आपने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों को आगामी त्यौहार दुर्गा उत्सव एवं दशहरे ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएँ देते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से त्योहारों को मनाने हेतु जिला प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है। इसके साथ ही आपने अपेक्षा की है कि दुर्गा उत्सव समितियाँ निर्देशो का स्वयमेव पालन करेंगी एवं बच्चों को विसर्जन स्थल से दूर रखेंगी।

Sort:  

खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करें

दी मेने आपकी यहाँ तक कि सभी खबरे लाइक कर दी है जी