लोकार्पण कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था के संबंध में दिए गए निर्देष

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में निर्मित महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था के संबंध में दिए गए निर्देष
अनूपपुर। ज्योर्तिलिंग महाकालेष्वर मंदिर उज्जैन में दर्षनार्थियों की सुविधा, विस्तार और सौन्दर्यीकरण के निमित्त नवनिर्मित महाकाल लोक के प्रथम चरण का लोकार्पण मंगलवार 11 अक्टूबर 2022 को सायं 5 बजे देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से होगा। महाकाल मंदिर के सृजन, सौन्दर्य और सुविधाओं का नवसंगम के तहत आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला स्थित प्रमुख मंदिरों, सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों व जिले के प्रमुख स्थलों पर एलईडी के माध्यम से किए जाने के निर्देष दिए गए हैं। उक्ताषय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि 10 एवं 11 अक्टूबर को प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई एवं दीप प्रज्ज्वलन किया जाना है तथा ग्राम पंचायतों में भजन मण्डली के माध्यम से प्रातः धार्मिक जुलूस आदि का आयोजन कर भक्तिमय वातावरण निर्मित किए जाने के संबंध में निर्देष दिए हैं। उन्होंने बताया है कि 11 अक्टूबर 2022 को सायं 5 बजे से 8 बजे के मध्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी महाकाल लोक परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण के लिए एलईडी की व्यवस्था के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुनिष्चित करेंगे। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया है कि जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में भी महाकाल लोक परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम के लाईव प्रसारण की व्यवस्था सुनिष्चित की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम पुष्पराजगढ़ को संत समाज से चर्चा कर व्यवस्था के संबंध में कहा गया है।

Sort:  

Nice