हड्डारोड़ी पर अवैध निर्माण पर रेलवे ने चलाया पीला पंजा, कई घरो को तोड़ा

in #administration2 years ago

हड्डारोड़ी पर अवैध निर्माण पर रेलवे ने चलाया पीला पंजा, कई घरो को तोड़ा
-लंबे समय से रेलवे की जगह पर चल रही अवैध हड्डारोड़ी, लोगो में था रोष-

IMG-20220823-WA0099.jpg

फिरोजपुर
रेलवे की भूमि पर चल रही अवैध हड्डारोड़ी पर बने नजायज आशियानो पर रेलवे ने अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया है। सीनियर सैक्शन इंजीनियर परमिन्द्र सिंह ने बताया कि उनके द्वारा कई बार नोटिस देकर वहां के लोगो को कब्जे हटवाने की बात कही की गई थी, लेकिन लोगो द्वारा वहां से कब्जे नहीं हटाए गए थे। उन्होंने जेसीबी ले जाकर वहां बने तीन-चार घरो के पक्के कमरो को तोड़ा गया है ताकि रेलवे की जमीन को कब्जाधारियो से बचाया जा सके। इन जगहो पर हड्डारोड़ी का काम चलता था और यहां पर पशु रखकर मांस बेचते थे। रेलवे ने सख्त रवैया अपनाते हुए अपनी भूमि को कब्जाधारियो से चंगूल से मुक्त करवाया है ताकि केन्द्र की भूमि पर कोई अवैध काम ना हो सके।
इस बारे में दैनिक जागरण द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था और पूरे मामले को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के ध्यान में भी लाया गया था, जिसके बाद रेलवे कब्जे में आया और उन्होंने माता वार्ड की भूमि के कब्जे से मुक्त करवाया।
हड्डारोड़ी के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और लोगो द्वारा विशेष अभियान चलाकर विभिन्न अधिकारियो को ज्ञापन भी सौंपे गए थे।