खेतीबाड़ी विभाग की तरफ से विभिन्न जगहों पर लगाए गए किसान सिखलाई कैंप

in #administration2 years ago

खेतीबाड़ी विभाग की तरफ से विभिन्न जगहों पर लगाए गए किसान सिखलाई कैंप
किसानों व स्कूली बच्चों को अधिकारियों ने पराली को आग लगाने से होने
नुकसान की जानकारी दी
स्कूली बच्चों के बीच करवाए गए वातावरण संबंधी मुकाबलें

10Fzr13.jpg

फिरोजपुर

पंजाब सरकार की तरफ से जारी
निर्देशानुसार खेताबाड़ी विभाग की तरफ से मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डा.तेजपाल
सिंह की देख-रेख में ब्लाक जीरा खेताबाड़ी अधिकारी डा.खविन्द्र सिंह की
अध्यक्षता में गांव सेखवां के सरपंच गुर प्रेम सिंह बब्बू के निवास स्थान
और सरकारी हाई स्कूल सेखवां में पराली को आग लगाने से होने वाले नुकसान
की जानकारी देने के लिए जागरुकता कैंप लगाए गए। जिसमें ब्लाक जीरा
खेताबाड़ी अधिकारी डा.लखविन्द्र सिंह, डा.जसप्रीत सिंह विकास अफसर, सतनाम
सिंह विस्तार अफसर, रवि जेटी आदि ने किसानों को बताया कि पराली को आग
लगाने से जहां जमीन की उपजाऊ शक्ति को नुकसान पहुंचता है, वहीं इससे
वातावरण भी प्रदूषित होता है। इसलिए किसानों को पराली को आग ना लगाकर
इसका निपटारा सही ढंग से खेतों में ही करना चाहिए। इस मौके पर गुरु प्रेम
सिंह बब्बू सरपंच, गुरप्रेम सिंह बब्बू सरपंच, लखा सिंह, साधु सिंह,इसकाल
सिंह नंबरदार, दिलबाग सिंह, राम सिंह, दविन्द्र सिंह, नवदीप सिंह सोसायटी
वाले, प्रकाशदीप सिंह सेखों, गुरशरण सिंह सेखों, गुरभेज सिंह, सेवक सिंह
आदि सेखवां के किसानों ने हिस्सा लिया। उधर, सरकारी हाई स्कूल सेखवां में
लगाए गए जागरुकता कैंप में प्रिंसीपल नील कमल की अध्यक्षता में स्कूल की
छात्रा गुरशरण कौर, जैसमीन कौर, कुलदीप कौर, जसकरण कौर आदि ने पराली को
आग लगाने से होने वाले नुकसान संबंधी विचार रखे और लोगों को पराली को आग
ना लगाने का संदेश दिया। इसके साथ ही इस मौके पर प्रिंसीपल नील कमल
कालिया व खेतीबाड़ी विभाग के अधिकारियों ने भी विचार रखे। इसके साथ ही
स्कूली बच्चों के बीच खेतीबाड़ी अधिकारियों की तरफ से वातावरण विषय पर
मुकाबले करवाए गए और विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर स्कूल
स्टाफ में हरसेवक सिंह, रमा कांत, सर्बजीत कौर, प्रसन्न कौर,शीतल बजाज,
नीतू बाला, गुरप्रीत कौर, नताशा बहल आदि के अलावा आदि मौजूद थे।