विभागों में लंबित शिकायतों का अधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही करें

IMG-20220912-WA0011.jpgविभागों में लंबित शिकायतों का अधिकारी संज्ञान लेकर कार्यवाही करें- कलेक्टर

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान प्रत्येक पात्रताधारियों को चिन्हांकित कर करें लाभान्वित

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर 12 सितम्बर 2022/ लम्बे समय तक समय-सीमा, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को लंबित न रखा जाए। आवेदनों का विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी से निराकरण सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, शिक्षा, डूडा, जनजातीय कार्य विभाग, जनपद, नगरीय निकाय, महिला बाल विकास, पषुपालन, सर्व षिक्षा अभियान, भू-अभिलेख, मत्स्य, सहकारिता, खाद्य आदि विभागों के अधिकारियों को लंबित सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की स्थिति चिन्ताजनक है, विभाग के अधिकारी स्वयं लंबित प्रकरणों पर संज्ञान लेते हुए प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें, जिससे जिले की रैन्किंग प्रभावित न हो। उन्होंने ग्रामीण विकास, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए अन्य विभागीय अधिकारियों को भी इसी तरह संतुष्टिपूर्वक षिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 17 सितम्बर से प्रारम्भ होने वाले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए निर्धारित कार्यों को समय पर कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद एवं नगरीय निकायों को अभियान के दौरान सक्रिय रहकर पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं के लाभ प्रदान करने के संबंध में कहा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सर्वेक्षण दल द्वारा मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर वास्तविक पात्रों को शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी योजनाओं के क्रियान्वयन में श्रेष्ठ प्रदर्शन परिलक्षित करें। उन्होंने इस संबंध में पोर्टल पर डाटा इन्ट्री के कार्य को भी अनिर्वायता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए।

Sort:  

Sir meri bhi news like kr diya kre.