अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित

in #adm2 years ago

varsha-ritu-par-nibandh-hindi.jpg

अनूपपुर / जिला स्तर पर अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 56 (जिला नियंत्रण कक्ष) में की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने बताया है कि कन्ट्रोल रूम में श्री नदीम सोहैल मो.नं. 9993084146 तथा श्री भोलेलाल कोल मो.नं. 9171365430 की ड्यिूटी प्रातः 6ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक, श्री नीरज कुमार नायक मो.नं. 9669062377 तथा श्री आशीष अग्निहोत्री मो.नं. 9630812009 की ड्यिूटी दोपहर 2ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक एवं श्री प्रभात कुमार पनिका मो.नं. 9713929938 तथा श्री जेसा सिंह बंजारा मो.नं. 9340303096 की ड्यिूटी रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक लगाई गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07659-181 है।