केरल के प्रशिक्षित शिक्षकों के जरिए संवरेगा एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों का भविष्य

in #addmission2 years ago

नए सत्र में केरल के प्रशिक्षित शिक्षकों के जरिए संवरेगा एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के नौनिहालों का भविष्य Screenshot_2022-06-17-20-24-34-09_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg

संतकबीरनगर। यशवंत यादव

जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ने नए सत्र में अपने छात्र छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य को बुलंदी पर पहुंचाने के लिए बड़ी तैयारी की है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के निर्देशन में संस्थान को कबीर की धरती का शैक्षणिक ब्रांड बनाने की तैयारी अंतिम दौर में है। सीबीएसई पैटर्न पर संचालित इस संस्थान की नए सत्र को ऐतिहासिक बनाने की चल रहीं अद्भुत तैयारियां निश्चित रूप से समय आने पर बेहतर परिणाम देंगी। केरल के प्रशिक्षित शिक्षकों को सीबीएसई पैटर्न के स्टडी सिस्टम में पारंगत माना जाता है। इसके चलते एमडी राकेश चतुर्वेदी ने वहां के प्रशिक्षित और योग्य शिक्षकों की टीम का साक्षात्कार के बाद अनुबंध फाइनल किया। केरल से स्कूल कैंपस पहुंची विशेषज्ञ शिक्षिकाओं की टीम ने सबसे पहले संस्थान में पंजीकृत नौनिहालों के परिवेश और उनके शैक्षणिक बेस की जानकारी लिया। बाद में नौनिहालों को बेहतर स्टडी सिस्टम के सहारे निखारने का रोडमैप भी तैयार कर लिया। केरल, दार्जिलिंग, कोटा और बनारस के प्रशिक्षित शिक्षकों और स्थानीय टीचर्स के सामंजस्य के सहारे संस्थान के शैक्षणिक स्तर को शिखर पर पहुंचाने का लक्ष्य तैयार किया गया है। इसके आलावा इस बार विज्ञान प्रयोगशाला और कंप्यूटर लैब को अत्याधुनिक संसाधनों से पूरी तरह सुसज्जित कर दिया गया है। मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि एसआर इंटरनेशनल एकेडमी को आधुनिक और संस्कारयुक्त शिक्षा का हब बनाने की तैयारी पहले से ही की गई थी लेकिन पिछले कुछ सालों में कोरोना जैसी महामारी के चलते इस अभियान को रोकना पड़ा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआर इंटरनेशनल एकेडमी सिर्फ एक संस्थान ही नही बल्कि उनके स्व पूज्य पिता का सपना है। इस क्षेत्र से उनकी आत्मीयता जुड़ी हुई है। ऐसे में इस क्षेत्र के नौनिहालों को ऐतिहासिक प्लेटफार्म और संसाधन उपलब्ध करा कर उनके कैरियर को बुलंदी पर पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि कैंपस में अनुशासन और संस्कार की व्याप्त परिपाटी को और मजबूत बनाने के लिए नए नियम निर्धारित कर दिए गए हैं। सहायक प्रबंधक श्री पाण्डेय ने बताया कि केरल से मिस जीलाना जिलसन, मिस अनु सुरेंद्रन एवम् मिस मारिया जोसेफ की टीम स्कूल कैंपस में पहुंच चुकी है। केरल से अनुबंधित अन्य शिक्षिकाओं की टीम 20 जून तक कैंपस में पहुंच जाएगी। श्री पाण्डेय ने कहा कि जिन अभिभावकों ने अभी तक अपने बच्चों का नामांकन नही कराया है वे जल्द ही नौनिहालों का नामांकन सुनिश्चित करा लें अन्यथा एडमिशन क्लोज होने के बाद किसी भी नामांकन पर विचार नहीं किया जायेगा।Screenshot_2022-06-17-20-24-34-09_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6.jpg

Sort:  

Follow Karo bhai