Gautam Adani से 12 गुना अधिक कमाने वाले Jeff Bezos अमीरों की लिस्ट में उनसे पीछे कैसे?

in #adani2 years ago

Screenshot_20220921_100851.jpgहाल ही में Adani Group के गौतम अडानी (Gautam Adani) ने दुनिया के अमीरों की लिस्ट में Amazon के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया. अभी गौतम अडानी (147 अरब डॉलर) और जेफ बेजोस (147 अरब डॉलर) के बीच एक तरह की रेस चल रही है. कभी अडानी आगे निकल जाते हैं तो कभी जेफ बेजोस आगे हो जाते हैं. इसी साल फरवरी में पहली बार गौतम अडानी ने भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ा था. इसी महीने की शुरुआत में वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने थे और अब दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. जितनी तेजी से गौतम अडानी की दौलत बढ़ी है, उससे दुनिया भर की निगाहें उन पर टिक गई हैं. सवाल ये है कि आखिर उन्होंने इतनी सारी दौलत अचानक कैसे कमा ली आए दिन हम अमीरों की जो लिस्ट देखते हैं, वह दरअसल उनकी कंपनियों के मार्केट कैप के हिसाब से तय होती है. इन्हीं के आधार पर फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग जैसी एजेंसियां अरबपतियों की नेटवर्थ निकालती हैं और एक लिस्ट बनाती हैं. यही वजह है कि फोर्ब्स पर आपको सुबह टॉप अमीरों की जो लिस्ट दिखती है, शाम तक उसमें कई बार बदलाव भी देखने को मिल जाते हैं. यहां तक कि गौतम अडानी और जेफ बेजोस के बीच में टक्कर के चलते इस लिस्ट में आजकल दोनों बार-बार ऊपर नीचे हो रहे हैं. इसका सीधा सा मतलब ये है कि अमीरों की लिस्ट में ऊपर होना कंपनी के शेयरों की कीमत पर निर्भर करता है, ना कि कंपनी की कमाई या मुनाफे पर. यही वजह है कि कमाई के मामले में जेफ बेजोस से बेहद पीछे रहने वाले गौतम अडानी ने भी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उन्हें पछाड़ दिया. बता दें कि किसी भी कपंनी का मार्केट कैप जानने के लिए उसके आउटस्टैंडिंग शेयर्स के नंबर को एक शेयर की कीमत से गुणा करना होता है, जिसके बाद कंपनी का मार्केट केप निकल जाता है