भारत में निवेश करने से बचने के आरोपों पर क्या बोले गौतम अदाणी

in #adani2 years ago

9787b581-6b88-46bb-9c49-1812e2945d70.jpg

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा है कि उनके समूह ने भारत में अपने निवेश को न तो धीमा किया है और न ही इससे बचती रही है.

अदाणी समूह के शेयरधारकों की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए मंगलवार को उन्होंने तर्क दिया है कि उनके समूह का विकास देश के विकास के साथ ही जुड़ा है.

गौतम अदाणी ने यह भी कहा है कि उनका समूह ऊर्जा क्षेत्र में 70 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है, जिससे भारत, तेल आयातक से ग्रीन हाइड्रोजन के निर्यातक में बदल जाएगा.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गौतम अदाणी ने कहा, ‘‘हमें अपने कारोबार से जो संकेत मिले हैं, उसे देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि चालू वित्त वर्ष में भारत 8 फीसदी की जीडीपी विकास दर हासिल कर लेगा.’’

उनके अनुसार, ‘‘सरकार को उनकी भूमिका और संतुलन बनाने की उनकी कोशिश के लिए पूरा क्रेडिट दिया जाना चाहिए.’’