अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट

in #activate2 years ago

)बिलासपुर।तीन सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए लाई अग्निपथ योजना का पूरे देश में युवाओं द्वारा किए जा रहे विरोध के चलते स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं।ऐसे में प्रदर्शनकारी युवाओं को रोकने के लिए सीमा से सटे रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया।एसएसबी,सीआईएसएफ व आरपीएफ आदि की फोर्स जगह-जगह तैनात दिखाई दिया।केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं द्वारा किए जा रहे भारी विरोध को लेकर यूपी में हाई अलर्ट को लेकर शनिवार सवेरे से ही भारी फोर्स से आने वाले अग्निवीरों को रोकने के लिए यूपी सीमा से के बॉर्डर स्थित रूद्रपुर रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया।मौकें पर नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण कुमार सिंह,कोतवाल संजय प्रताप सिंह,खजुरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार,मिलकखानम थानाध्यक्ष के.के मिश्रा,केमरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आदि समेत सीआईएसएफ,आरपीएफ, एसएसबी फोर्स उत्तराखंड की सीमा पर ओवरब्रिज से लेकर स्टेशन के मुख्य द्वार तक तैनात दिखी।भारी फोर्स देखकर स्टेशन पर कोई भी अग्निवीर नही पहुंचा।साथ ही ट्रैन भी शांतिपूर्ण गुजरी