दूध बेचकर लौट रहे किशोर को स्कूली बस ने रौंदा, मृत्यु, बवाल

in #accident2 years ago

IMG-20221020-WA0028.jpgदेवरिया। जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के रैयश्री मोड़ के समीप गुरुवार की तड़के दूध बेचकर लौट रहे साइकिल सवार किशोर को स्कूली बस ने रौंद दिया। किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग जाम करने के साथ ही आ रही अनुबंधित बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। लगभग एक घंटे बाद पुलिस शव को कब्जे में लेने में सफल हो सकी।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बनसहिया के रहने वाले रामशरण गुप्ता के छोटे पुत्र राजवीर 17 वर्ष बाहर सिंह श्रीनेत इंटर कालेज इंदूपुर में कक्षा 11 के छात्र थे। सुबह साइकिल से दूध लेकर रामपुर चौराहे के लिए निकले। दूध बेचने के बाद वह घर लाैट रहे थे। अभी वह रैयश्री मोड़ के समीप पहुंचे थे कि ककवल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कूली बस ने रौंद दिया। जिससे राजवीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी गांव के लोगों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में घटना स्थल पहुंच गए और बस चालक समेत विद्यालय के प्रबंधक पर कार्रवाई, मुआवजा समेत विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया। साथ ही सवारियों को लेकर आ रही अनुबंधित बस को रोक दिया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो स्वजन थानेदार की भी बात मानने को तैयार नहीं हुए। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद पुलिस समझाने में सफल हुई और सड़क से हटाने के बाद आवागमन बहाल कराया। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने कहा कि सड़क हादसे में किशोर की मृत्यु हुई है। स्वजन को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। आवागमन बहाल कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
IMG-20221020-WA0029.jpg