कार और वैन में भिड़ंत, चालक की मौत, सात लोग घायल

in #accident2 years ago

सतांव (रायबरेली)। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बांदा-बहराइच राजमार्ग पर गढ़ी दूलाराय गांव के समीप एसयूवी और वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे में वैन चालक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को सीएचसी के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे बछरावां कोतवाली क्षेत्र के कुर्री सुदौली गांव निवासी कैलाश सिंह घरवालों के साथ वैन (यूपी 32 जेटी 0784) से रायबरेली में जमीन बेचकर घर जा रहा था।
बांदा-बहराइच राजमार्ग पर गढ़ी दूलाराय गांव के समीप एक तेज रफ्तार एसयूवी (यूपी 71 एल 6700) ने सामने से टक्कर मार दी।
घटना में वैन सवार छह लोगों में से रिंकू पुत्र पवन, पुष्पा पत्नी पवन सिंह, पवन सिंह पुत्र देशपति, चालक सुरेश सिंScreenshot_2022_0730_052954.pngह पुत्र महेश सिंह व एसयूवी सवार आठ लोगों में से विक्की रस्तोगी, सूरज जोशी, प्रशांत रस्तोगी व श्रेष्ठ रस्तोगी घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला अस्पताल पहुंचने पर लखनऊ जिले के रायपुर निवासी सुरेश सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। थानेदार बृजेश कुमार राय का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।