कुल्लू में खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 की हुई मौत

in #accident2 years ago (edited)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बस के गहरी खाई में गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है ओर तीन लोग घायल हुए हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया है।वहीं तीन लोग घायल भी हुए हैं । घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है । बताया जा रहा है कि शव बस के अंदर फंसे हुए हैं । हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ । बस शैंशर से औट जा रही थी । बस में कुल 15 लोग सवार थे । उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है । तीन लोग घायल हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है । अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसे का कारण क्या है । कुल्लू में पिछले दो दिनों से बहुत अधिक बारिश हुई है । मौसम बेहद खराब है । सोमवार सुबह करीब 8 बजे कुल्लू जिले में निओली - शंशेर रोड पर पर सैंज घाटी के जंगला इलाके में निजी बस चालक के कंट्रोल से बाहर होकर गहरी खाई में गिर गई । बस के परखच्चे उड़ गए । उसमें स्कूली बच्चे भी सवार थे एक दर्जन से अधिक लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव का काम शुरू किया । घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है । बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता!Screenshot_2022_0704_104404.jpg