झील में डूबने से 7 युवकों की मौत

in #accident2 years ago

Screenshot_2022-08-01-21-21-43-15_2d3b2d1c96a49c807d3dab8920cdf546.jpg

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गोबिंदसागर झील में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ । यहां झील में डूबने से 7 युवकों की मौत हो गई । घटना पुलिस थाना के अंतर्गत आते गांव कोलका बाबा गरीब दास मंदिर के पास दोपहर बाद करीब 3:50 पर हुई । स्थानीय लोगों से बातचीत से पता चला है कि सभी पंजाब में मोहाली के रहने वाले हैं । ये युवक बाबा बालकनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे । सोमवार दोपहर बाद ये नहाने के लिए गोविंदसागर झील में उतरे थे । पानी की गहराई का अंदाजा न चल पाने से हादसा हुआ है । बंगाणा पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है । डूबे हुए युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं । गोताखोर और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी सूचना दे दी गई है । सूचना के अनुसार , डूबे छह युवक 20 साल से कम आयु के थे । डूबने वाले युवकों की पहचान पवन कुमार ( 35 ) , रमन कुमार ( 19 ) , लाभ सिंह ( 17 ) , लखवीर सिंह ( 16 ) , अरुण ( 14 ) , विशाल ( 18 ) और शिवा ( 16 ) के रूप में हुई है । रमन कुमार और लाभ सिंह एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी सात युवकों के शव बरामद कर लिए हैं ।

Sort:  

So sad