कासगंज-डीएम, एसपी की मानवीय संवेदनाएं देख लोग बोले थैंक्यू।

in #accident2 years ago

कासगंज-IMG-20220517-WA0083.jpgजनपद में भ्रमण को निकले डीएम एसपी को बरेली मार्ग पर गोरहा के निकट सड़क दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध की जानकारी हुई। अधिकारियों के वाहनों का काफिला रूका। घायल वृद्ध को अपनी गाड़ी में बैठाया। जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। चौकी इंचार्ज को एक्सीडेंट करने वाले वाहन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा किए गए मानवीय प्रदर्शन पर प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा थैंक्यू।

डीएम हर्षिता माथुर एवं एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद शहर से सोरों की तरफ जा रहे थे। उनका काफिला गोरहा नहर के निकट पहुंचा। तभी वेन ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग सहावर क्षेत्र के निवासी 60 वर्षीय राम सिंह को टक्कर मार दी। वृद्ध घायल होकर हाईवे पर गिर पड़ा। दुर्घटना के होने पर अधिकारियों के वाहनों का काफिला रुका। सड़क पर तडपते घायल वृद्ध को डीएम ने अपने एस्कॉर्ट में चल रही गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया। तत्पश्चात चौकी इंचार्ज को दुर्घटना करने वाले बहन एवं उसके चालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों की इस कार्रवाई के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने उनके कार्य की सराहना की। आभार प्रकट करते हुए थैंक्यू भी बोला।