तेज रफ्तार कैंटर ने दो गाड़ियों को रौंदा,कार के उड़े परखच्चे, मची भगदड़ बाल-बाल बचे लोग

in #accident2 years ago

20220506_005937.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास इलाके के अलीगढ़ इगलास मथुरा रोड पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां देर रात एक तेज रफ्तार टैंकर चालक ने अपनी रफ्तार पर सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन को बचाने में अनियंत्रित हो गया और अपने कैंटर की रफ्तार पर काबू नहीं रख सका। जिसके बाद तेज रफ्तार कैंटर चालक ने दो कारों में पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए दोनों कारों को बुरी तरह रौंद डाला। दो कारों में टक्कर मारते ही तेज रफ्तार कैंटर सड़क किनारे गहरी खाई में जा फंसा। जबकि दोनों कारों में टक्कर लगते ही कार सवार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों कार सवार घायल लोगों ने कोतवाली पहुंचकर उनकी कारों में टक्कर मार सड़क पर रौंदने वाले केंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखित में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की इगलास क्षेत्र में देर रात्रि को अनियंत्रित कैंटर चालक ने दो कार को रौंद दिया। हादसे में कार चालक घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कैंटर सड़क के साइड बनी खाई में फंस गई। घटना के संबंध में पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आपको बता दें कि कलुआ बेलोठ निवासी वाल्मिकी सभा के अध्यक्ष बनवारी लाल चौहान देर रात्रि में अलीगढ़ से अपनी गाड़ी महिंद्रा टीयूवी से गांव लौटकर जा रहे थे।उसी दौरान कोतवाली इगलास के इगलास कस्बा में गौंडा मोड पर वह साइड में गाड़ी खड़ी करके सब्जी लेने चले गए। इस दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर चालक ने उनकी गाड़ी में साइड से टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद घायल कार चालकों ने कोतवाली इगलास पहुंच कर उनकी कारों में टक्कर मारने वाले कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। पुलिस ने कार चालकों की तहरीर के आधार पर आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।