खरनाल सड़क मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के लिए पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 13 घायल

in #accidant2 years ago

हादसा-
IMG-20221006-WA0099.jpg
सभी घायल टांकला के निवासी
पीकअप में बैठकर जा रहे थे बुटाटी धाम
नागौर (दैनिक पर्यटक बाजार)
नागौर जिले के खरनाल सड़क मार्ग पर हादसा हुआ है। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप बेकाबू हो पलट गई। दुर्घटना में 13 जने घायल हो गए। सभी घायल टांकला निवासी हैं। आपको बता दें कि अचानक बाइक चालक पीकअप के सामने आ जाने के कारण पिकअप गाड़ी बाइक चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 13 जने घायल हो गए। गुरुवार दोपहर को सवारियों से भरी एक पिकअप पलटी खा गई। गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जेलएलएन अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची।सदर पुलिस ने बताया कि टांकला गांव के रहने वाले सभी बूटाटी धाम जा रहे थे। खरनाल में तेजा स्थली के पास पिकअप के सामने एक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में पिकअप बेकाबू होकर गई। पिकअप सवार सभी लोग जख्मी हो गए।हादसे में घायल होने वालों में 3 साल का गजेंद्र, 30 साल की हवा, 20 साल की सुआ, 35 वर्षीय रूपा, 28 वर्षीय परमा, 65 साल की सरजू देवी, 69 साल के घेवरचंद, 50 साल की मोहनी देवी, 22 साल के पप्पूराम, 50 साल की बीचू देवी, 45 वर्षीय सीता, 32 साल के करणाराम और 61 साल की धापी देवी शामिल हैं। पुलिस अनुसार इसमें सभी को मामूली चोटें लगी हैं। सिर, हाथ और पैर सहित पसलियों में चोटें लगी हैं। जिनका उपचार जेएलएन अस्पताल में चल रहा है।
हादसा स्थल पर जैसे ही पिकअप पलटी तो वहां से गुजरने वाले वाहनों की कतार लग गई। लोग मदद के लिए आगे आए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में सभी की स्थिति काबू में है। फिलहाल सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।