बेकाबू कंटेनर ने गोवंश को रौदा 7 की मौत 1 घायल: सावधान आगे सूचना बोर्ड नहीं है, हाईवे कंपनी भूल गई है

in #accidant2 years ago

बांजाकुडी गांव के नेशनल हाईवे 458 पर चौकीदारों के घरों के पास हर साल बारिश के दिनों में नेशनल हाईवे सड़क पर गोवंश का जमावड़ा रहता है वही मंगलवार शाम को गायों ने नेशनल हाईवे पर जमावड़ा लगा दिया मक्खी और मच्छर से परेशानी के कारण बड़ी संख्या बेसहारा गौवंश सड़क के बीचो बीच बैठ गई और रात्रि करीब 1:00 बजे रात्रि में अंधेरा होने से ट्रक चालक को नजर नहीं आने से सड़क पर बैठी गायों को कुचल दिया बेकाबू कंटेनर ने सड़क पर बैठी गायों को बेरहमी से कुचलने से 7 गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई वही एक गाय घायल हो गई बेकाबू कंटेनर चालक ने कंटेनर का नियंत्रण खो दिया कंटेनर खाई में जा गिरा कंटेनर चालक कंटेनर से बाहर निकलकर हादसे को देखकर रफूचक्कर हो गया वहीं हादसे की सूचना गोपाल कृष्ण गौशाला गौ भक्त अशोक सैनी को मिली मौके पर पहुंचकर हादसा देखा तो गोवत भयभीत हो गए वहीं रात्रि में मौके पर पहुंचे बांजाकुडी गांव के ग्रामीण बांजाकुडी सरपंच प्रतिनिधि हिम्मत सिंह जोधा और गौ भक्त अशोक सैनी ने घायल गाय को श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में इलाज के लिए भेजा रात्रि में मौके पर हेड कांस्टेबल संदीप यादव ने मौका मुआयना किया हादसे को लेकर सुबह बांजाकुडी ग्रामीण बांजाकुडी गौशाला अध्यक्ष और सरपंच प्रतिनिधि गो भक्तों का जमावड़ा लग गया सुबह जैतारण थाने से बाबूजी थाना अधिकारी बाबूलाल और संदीप यादव ने मौका मुआयना किया और ट्रक नंबर UP23AT0753 से कंटेनर चालक की तलाश शुरू की

मृतक गोवंश को नदी में दफनाया

बांजाकुडी में कंटेनर द्वारा रात्रि में गोवंश को कुचल दिया गया जिसमें 7 गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई सुबह मृत गायों का पशु चिकित्सक डॉ राहुल और हनुमान राम लक्ष्मण ने गायों का पोस्टमार्टम किया वहीं बाद में नदी में बड़ा खड़ा करके दफनाया गया

सूचना बोर्ड भूल गई हाईवे कंपनी

बांजाकुडी गांव में रात्रि में बड़ा हादसा होने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी अब डरने लग हाईवे पर दो ही स्कूल है एक छोटी और एक बड़ी स्कूल है स्कूलों के पास ना तो कोई सूचना बोर्ड अंकित हैं ना ही स्पीड ब्रेकर 7 गायों का एक बड़ा हादसा है कहीं से भी बड़ा हादसा ना हो जाए हादसे को लेकर ग्रामीणों में रोष हैIMG_20220810_170301.jpg