दुखद घटना- पैदल चल रहे यात्रियों को अनियंत्रित लोडिंग टेंपो चालक ने मारी टक्कर

in #accidant2 years ago

टायर फटने के कारण अनबैलेंस हुआ लोडिंग टेंपो, अनियंत्रित होकर राह चल रहे पैदल यात्रियों की ली जान,देऊ सड़क मार्ग की घटना,हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत
IMG-20220823-WA0096.jpg
नागौर जिले के खींवसर उपखंड क्षेत्र के देऊ फांटा सड़क मार्ग पर रुणिचा के लिए पैदल जा रहे दो यात्रियों को लोडिंग टेंपो चालक ने कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पांचौड़ी पुलिस थाना क्षेत्र की है।जहां मंगलवार सुबह 7 बजे देऊ फांटा के रामदेव के मंदिर सड़क मार्ग पर टायर फटने के कारण लोडिंग टेंपो
अनबैलेंस हो गया। अनियंत्रित होकर लोडिंग टेंपो
राह चल रहे पैदल यात्रियों को जोरदार टक्कर
मार दी। हादसे में दोनों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पांचौड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पांचौड़ी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक देऊ फांटा के पास बने रामदेव जी के मंदिर के पास लोडिंग टेंपो से पीछे से टक्कर लगने पर राजेंद्र पुत्र छोटमल उम्र 40 वर्ष जाति माली निवासी ताऊसर पुलिस थाना कोतवाली नागौर व मूलचंद पुत्र रामसिंह उम्र 45 निवासी चेनार पुलिस थाना कोतवाली नागौर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि नागौर से संघ रामदेवरा के लिए रवाना हुआ था। इस संघ में दो यात्री शामिल थे। घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल परिसर में काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। वहीं हादसे के बाद लोडिंग टेंपो चालक टेंपो को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।