चौधरी सराय पुलिस ने ई रिक्शा चेकिंग अभियान चला कर 15 रिकशा को पकड़ा।*

in #abhiyan2 years ago

चौधरी सराय पुलिस ने ई रिक्शा चेकिंग अभियान चला कर 15 रिकशा को पकड़ा।IMG-20220715-WA0138.jpg

मासूम बच्ची अपने पिता को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर रो रोकर छोड़ने की लगाती रही गुहार।

सम्भल- शुक्रवार की शाम चौधरी सराय पुलिस द्वारा ई रिकशा का चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई ई रिकशा पुलिस द्वारा पकड़ी गईं।
जिसमे एक महिला अपने बच्चों के साथ पुलिस चौकी पहुंची और अपने पति का रिकशा छोड़ने की गुहार लगाई। इस दौरान महिला की मासूम बच्ची रोती रही। वहीं जब महिला से पूछा गया तब उसने बताया कि वे गरीब लोग हैं रिकशा चलकर बच्चों का गुज़र बसर करते हैं। पुलिस द्वारा उनका रिकशा चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया है। यदि उनके पास रिकशा नही होगा तो वे भूखे रह जाएंगे। इसीलिए पुलिस चौकी आये हैं। उसके पति द्वारा जब रिकशा छोड़े जाने को लेकर प्रार्थना की गई तब चौकी इंचार्ज नाराज़ हो गए और पति को कोतवाली भेज दिया।
वहीं अपने पिता को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर मासूम बच्ची का रोना किसी से नही देखा जा रहा था बच्ची बार बार अपने पिता को छड़वाने की गुहार सभी से लगा रही थी।
बच्ची का अपने पिता के प्रति प्रेम से किसी का भी दिल पसीज सकता था लेकिन दूसरी ओर पुलिस भी अपना फर्ज निभा रही थी। बता दें नगर में बिना रजिस्ट्रेशन के अनेकों रिकशा चल रहे हैं जिससे जाम की स्थिति भी उतपन्न हो जाती है। बहरहाल गरीब करे भी तो किया करे मेहनत मजदूरी करके दो वक्त का पेट पालने के लिए ई रिकशा चलाता है, ये सोचकर कि बच्चो का पेट पालेगा लेकिन रेजिस्ट्रेशन न होने के चलते जब उसका रिकशा पकड़ा जता है तब उसे अत्यंत पीड़ा होती है।