अनूपपुर, हर - घर तिरंगा अभियान के तारतम्य में हुआ बाइक रैली का आयोजन

in #abhiyan2 years ago

IMG-20220805-WA0279.jpg
शासकीय तुलसी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और नेशनल कैडेट कोर के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तारतम्य में 5 अगस्त 2022 को बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पी आर टी कॉलेज, संस्कार विधि कॉलेज एवं संकल्प कॉलेज का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। रैली शासकीय तुलसी महाविद्यालय से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट तक गई।प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया । रैली को सुबह 11 बजे सीईओ जिला पंचायत श्री एस. एस. रावत , एडीएम श्री सरोधन सिंह व एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ हो कर अमरकंटक तिराहा , रेलवे अंडरब्रिज ,बिजलीघर और सामतपुर तालाब होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँची। समापन अवसर पर सुश्री सोनिया मीणा (आई.ए. एस) कलेक्टर अनूपपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देशवासियों में राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रवाद की भावना का विकास करना है जिसके लिए प्रत्येक देशवासी को प्रधानमंत्री के इस आह्वान में पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में तुलसी महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी के साथ पी आर टी कॉलेज, संकल्प कॉलेज एवं संस्कार कॉलेज के संचालक, शिक्षक एवं छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अनूपपुर नगर के कई गणमान्य भी उपस्थित रहे।