रंग अशोक की अंतिम शाम "हसीना मान जाएगी" का मंचन

in #aayojan2 years ago (edited)

IMG-20221123-WA0024.jpgIMG-20221123-WA0024.jpgवर्थियम न्यूज सीधी म प्र।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से ज़िले के वरिष्ठ रंगकर्मी स्व. अशोक तिवारी को समर्पित चार दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह का "रंग अशोक" आयोजन रंगदूत द्वारा किया जा रहा है। इस चार दिवसीय आयोजन में 22 नबम्बर की रात को रंगशीर्ष, भोपाल मध्यप्रदेश की प्रस्तुति "हसीना मान जाएगी" नाटक का मंचन हुआ । जिसका निर्देशन जाने माने निर्देशक संजय मेहता ने किया है । दर्शकों ने नाटक की कहानी के साथ मनोरंजन दृष्टि के साथ नाटक पूरी तरह सफल रहा वहीं दर्शकों ने नाटक की भरपुण प्रशंसा की, रंगदूत को दर्शकों का अपार स्नेह मिलता रहा है,और लगभग अन्य दिनों की अपेक्षा सबसे अधिक दर्शकों ने टिकट लेकर नाटक देखा ।इस नाटक में मुख्य भूमिका में संजय मेहता,प्रदीप अहिरवार,रीना बिष्ट,रुपेश तिवारी,मोहम्मद फैजान,शिव कटारिया,आसिम अहमद,आसिम अहमद,शिव कटारिया,आदि कलाकारों ने प्रभावी अभिनय किया कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ साहित्यकार शिव शंकर मिश्र सरस जी ने संजय मेहता जी को स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता भेंट किया ।संस्था के प्रमुख प्रसन्न सोनी ने बताया कि चल रहे इस चार दिवसीय आयोजन का समापन के अवसर पर सभी दर्शकों व सहयोगियों का आभार प्रकट किया।IMG-20221124-WA0023.jpgIMG-20221124-WA0024.jpgIMG-20221124-WA0023.jpgIMG-20221124-WA0024.jpg