कनकपुरा सम्मान समारोह का आयोजन 27को कड़ियार

in #aayojan2 years ago (edited)

IMG-20221123-WA0023.jpgरविवार को आयोजित होगा कनकपुरा सम्मान समारोह एवं भव्य कला महोत्सव

वर्थियम न्यूज सीधी म प्र।
श्री संकटमोचन जन कल्याण समिति सोनवर्षा सीधी द्वारा कनकपुरा की पवित्र धरा पर भव्य युवा कला महोत्सव एवं बुद्धिजीवी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि इंजी. आशीष मिश्रा अध्यक्ष भारत विकास परिषद्, कार्यक्रम अध्यक्ष विवेक गौतम एसडीओपी चुरहट एवं विशिष्ट अतिथियों में रजनीश शुक्ला जनपद सदस्य प्रतिनिधि अमिलिया, विजय त्रिपाठी जनपद सदस्य प्रतिनिधि चितांग, शिवशंकर मिश्रा जनपद सदस्य प्रतिनिधि खड़बड़ा, मुनीन्द्र शुक्ला जनपद सदस्य प्रतिनिधि बिठौली रहेगें।
उक्त कार्यक्रम सती देवी गैवीनाथ विद्यालय, कडय़िार, सीधी में 27 नवम्बर 2022 को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक सुनियोजित है। श्री संकटमोचन जन कल्याण समिति सोनवर्षा द्वारा जिले के कला प्रेमियों से अपील की गई है कि यह आपका कार्यक्रम है और आपके लिये समर्पित है, जिसमें उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

कलाओ को जीवांत करने की दिशा में समिति के प्रयास सराहनीय - इंजी.आशीष
इंजी. आशीष मिश्रा अध्यक्ष भारत विकास परिषद् ने चर्चा के दौरान बताया कि जिले में संस्कृति का समृद्ध भण्डार है। यहाँ की कला, साहित्यिक कृतियों, प्रथाओं, परम्पराओं, भाषाई अभिव्यक्तियों, कलाकृतियों एवं सांस्कृतिक धरोहरों से सीधी का मान बढ़ता है। वहीं आज के भौतिक वादी युग में जहॉ ज्यादातर लोग पश्चिम सभ्यता का अनुकरण करते हुए मूल मंत्र को भूलते जा रहे हैं। ऐसे में श्री संकटमोचन जन कल्याण समिति सोनवर्षा द्वारा भव्य कला महोत्सव का आयोजन कर नजरो से ओझल होती कलाओं को पुन: प्राण वायु फूॅकने के समान है साथ ही समिति के प्रयास सराहनीय हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका है प्रयास -
आयोजक मंडल द्वारा बताया गया कि शीतला प्रसाद द्विवेदी, उमाशंकर मिश्रा, दुर्गाशरण पाण्डेय, अश्वनी चौबे, मनसुखलाल चतुर्वेदी, बाला प्रसाद मिश्रा, रमेश शुक्ला, राजकुमार द्विवेदी, शिवकुमार द्विवेदी, जगन्नाथ द्विवेदी, जगदीश मिश्रा, प्रहलाद पाठक, राममणि द्विवेदी, देवकी रमण, रामदीन विश्वकर्मा, राकेश मोहन विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, संगम लाल गुप्ता सहित अन्य सहयोगियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।