13 जिलो में बीडीओ की एसएसओ आईडी हैक कर करीब 50 लाख रूपये हडपने का आरोपी शिशपाल गिरफतार

in #aaropi2 years ago

13 जिलो में बीडीओ की एसएसओ आईडी हैक कर करीब 50 लाख रूपये हडपने का मास्टरमांइण्ड शिशपाल उर्फ सुभाष गिरफतार*IMG-20220625-WA0148.jpg

ओसियां। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 13 जिलो के बीडीओ की एसएसओ आईडी हैक कर करीब 50 लाख रूपये हडपने का मास्टरमाइण्ड शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी को पुलिस थाना ओसियां द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण -

राज्य के 13 जिलो (टोक, अजमेर, भीलवाडा, सवाई माधोपुर, अलवर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, दौसा, बीकानेर, बांसवाडा, भरतपुर) के बीडीओ की एसएसओ आईडी हैक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों में दी जाने वाली लाभार्थियों की 12000 रूपये की राशि अपने स्वजनों के खातो में आनलाईन ट्रान्सफर कर करीब 50 लाख रूपये जिसमें से पुलिस थाना ओसियां के प्रकरण सख्या 40 दिनांक 15.02.2022 धारा 419, 420 भादस व 66सी, 66डी आईटी एक्ट में मुलजिमानों द्वारा पंचायत समिति ओसियां के बीडीओ की आईडी हैक कर 06.24 लाख रूपये निकाल लिये। प्रकरण हाजा का अनुसधान श्री नूर मोहम्मद वृताधिकारी वृत ओसियां द्वारा किया जा रहा है।

कार्यवाही पुलिस -

जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुये वांछित मुलजिमानों की गिरफतारी हेतु आवश्यक निर्देश थानाधिकारी ओसियां को दिये। जिस पर श्री अरूण माच्या अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी व श्री नूर मोहम्मद वृताधिकारी औसियां के निर्देशानुसार औसियां थानाधिकारी श्री सुरेश चौधरी निुप. के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर प्रकरण हाजा के मुलजिमानों की गिरफतारी हेतु हर सम्भव प्रयास किये गये मगर उक्त प्रकरण का मास्टरमाइण्ड शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी घटना के बाद से फरार चल रहा था। मुलजिम की गिरफतारी हेतु थाना ओसियां की टीम द्वारा लगातार आसूचना व तकनीकी सहयोग से 13 जिलो के बीडीओ की एसएसओ आईडी हैक कर करीब 50 लाख रूपये हडपने का मास्टरमाइण्ड शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी पुत्र बाबूराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल निवासी राजीव नगर, बरजासर थाना लोहावट को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफतार मुलजिम -
शिशपाल उर्फ सुभाष जाणी पुत्र बाबूराम विश्नोई उम्र 30 साल निवासी राजीव नगर, बरजासर थाना लोहावट जिला जोधपुर।
पुलिस टीम -
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम सुरेश चौधरी नि.पु. थानाधिकारी ओसियां, इमरान खान उ.नि. थानाधिकारी मतोडा, हरीराम हैड कानि., लालाराम हैड कानि., हीराराम कानि., किरताराम कानि. को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।