बुराड़ी विधानसभा के श्मशान घाट में नहीं है कोई सुविधा बरसात में हालत खराब

in #aap2 years ago

नमस्कार बुराड़ी विधानसभा के कादीपुर वार्ड नंबर 6 में स्थित श्मशान घाट की हालत बद से बदतर नजर आ रही है यह स्क्रीन पर दिखाई जा रही फोटो कोई 1 साल पुरानी या यूं कहें 1 दिन पुरानी नहीं 10 वर्षों से श्मशान घाट की हालत खस्ता है ना तो यहां स्वच्छ पीने को पानी है और ना यहां बच्चों के दफनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह साथ ही हिंदू परंपरा के अनुसार जिन लकड़ियों से अंतिम संस्कार होता है बरसात में वह भी बेहद गीली हो जाती हैं जिससे अंतिम संस्कार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथी लोहे की सीट के नीचे जहां अंतिम संस्कार होता है वह भी आप स्क्रीन पर देख सकते हैं टीन शेड नहीं है अब अगर अंतिम संस्कार के समय दिन में बरसात हो गई तो जानिए किस तरह होगा दुखद घटना के होते अंतिम संस्कार इससे बड़ी दर्दनाक स्थिति क्या कही जा सकती है जब एक इंसान की अंतिम यात्रा में उसका अंतिम संस्कार होते समय भी वह ठीक थे ईश्वर की चरणों में स्थान नहीं ले पा रहा क्या हाल होगा मृतक के परिजनों का जब वह कई घंटों तक हर प्रकार का जतन करने के बाद भी अंतिम संस्कार में असफल रहेंगे ऐसा नहीं है कि लोगों ने शिकायत नहीं की क्षेत्र के तमाम आरडब्ल्यूएमए राजनीति से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रयास भी किए हैं मगर शायद प्रशासन की नींद अभी खुली बाकी है क्षेत्रीय विधायक से भी इस बारे में बात की गई तो उन्होंने केवल आश्वासन के सिवा अभी तक इस क्षेत्र में कुछ नहीं दिया कहा जा सकता है कादीपुर श्मशान घाट अंतिम यात्रा के समय भी लोगों को परेशान करता नजर आ रहा है एक तो लकड़ी का गीली हो ना और ऊपर से टीन शेड ना होना दोनों ही बातें अपने आप में बेहद दुखदाई हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि कितना जल्दी इसका कार्य है शुरू होता है या फिर यूं ही लोगों को परेशानियां लगातार बढ़ती रहेंगी!! साथ ही आपको बता दें लगभग 20 कॉलोनी में 5 गांव में अकेला श्मशान घाट है यहां प्रतिदिन अंतिम संस्कार होते हैं उसके बावजूद भी इस संसार की दुर्दशा देखे बनती हैIMG-20220620-WA0018.jpg

Sort:  

शर्मनाक