आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रदेश महासचिव ने योगी सरकार पर साधा निशाना

in #aam2 years ago (edited)

Screenshot_20220914-204010_WhatsApp.jpg

झांसी। महानगर आगमन पर आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पार्क में जाकर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके चरणो में नमन किया। किसान बाजार में आप यूथ विंग प्रदेश सचिव हिंमाशु यादव के सम्मान समारोह में परिहार ने पत्रकार बन्धुओं से प्रेसवार्ता करते हुए कहा की योगी सरकार के सरकारी स्कूलों की हलत जरजर हो गई हैं।सरकारी स्कूलों में न अच्छे क्लास रुम हैं, न अच्छे रसोई रुम, न बच्चो को साफ पानी पीने की व्यवस्था, न टॉयलेट की व्यवस्था हैं। परिहार ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चो की तिमाही परीक्षा होने को हें लेकिन बच्चो को न किताबे मिली न ही स्कूल बेग और न स्कूल यूनिफार्म मिली। परिहार ने योगी सरकार के शिक्षामंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह पर निशाना हुए कहा कि मंत्री जी बताए कि उन्होंने कितने सरकारी स्कूलों का दौरा करते हुए मिडडे मील का खाना चेक किया, आज बच्चो को मिडडे मील के खाने में सिर्फ नमक रोटी दी जा रही। परिहार ने कहा कि अगर कोई पत्रकार व आप यूथ विंग का कार्यकर्ता सरकारी स्कूलों के मिडडे मील व स्कूलों की सच्चाई दिखाता हैं तो योगी सरकार उस पर मुकदमा लिख देती है। वही उन्होंने कहा कि आप यूथ विंग के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, योगी सरकार के मुकदमों से डरने वाले नही हैं। यूथ विंग प्रदेश सचिव हिमांशु यादव ने कहा आगामी 30 सितम्बर तक पूरे प्रदेश में व जनपदों में युवा शक्ति संगठन मजबूती से उतरेगा। इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, नितिन जैन, आलोक कुमार, सुधीर भार्गव, अरुण भार्गव, अभिषेक अग्रवाल, नरेश वासुदेव एवं दिनेश अग्रवाल ने अपने दर्जनों साथियों सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, बुंदेलखंड प्रांतीय सचिव अर्पित सिंह, महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, जिला महासचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, प्रतीक सिंह, तुलसीदास कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, चौधरी परवेज, दीपक द्विवेदी, सतेंद्र शर्मा, सभासद आशीष रायकवार, हनीफ खान, धीरेंद्र राजपूत, वीरू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे। यूथ विंग जिलाध्यक्ष रवि बघेल ने कार्यक्रम समापन करते हुए सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया।