आधार कार्ड से मतदाता सूची को जोड़ने के लिए डीएम ने बीएलओ के साथ किया बैठक

IMG-20220801-WA0049.jpg सन्तकबीरनगर जिले के हीरालाल राम निवास इंटर कालेज ख़लीलाबाद में आधार से मतदाता सूची को जोड़ने के लिए डीएम दिव्या मित्तल ने आज बीएलओ के साथ बैठक किया है । बैठक में डीएम दिव्या मित्तल ने सभी बिलों को निर्देशित किया है कि मतदाता सूची को पूरी तरह से आधार से जोड़ा जाए जिससे मतदाता अपने मत का प्रयोग सिर्फ एक बार ही कर सकें ।

IMG-20220801-WA0048.jpg
अक्सर देखने में आता है कि मतदाताओं का नाम कई जगहों पर रहता है और वह अपने मतों का प्रयोग करते हैं जिससे निर्वाचन आयोग को मतदाता की सटीक जानकारी नहीं हो पाती है और इससे आंकड़ों में भी काफी हेराफेरी होती है जिसको देखते हुए अब निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को आधार कार्ड से पूरी तरह के लिंक से जोड़ने का फरमान जारी किया है जिसको देखते हुए डीएम दिव्या मित्तल ने जिले में के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं ।