आधार से मोबाइल नंबर न जुड़ा हो तो क्या करें, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया रास्ता

in #aadhar2 years ago

वो लोग जो इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहते हैं लेकिन मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होने के कारण नहीं भर पा रहे हैं, वो डिजिटल सिग्नेचर या इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर टैक्स फ़ाइल कर सकते हैं.

आयकर विभाग ने जानकारी दी है कि आप डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफ़िकेट से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं, ये फिर इंटरनेट बैंकिग से ई-फ़ाइलिंग अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं.

विभाग के मुताबिक, "डिजीटल सिग्नेचर को करदाता के पैन से लिंक होना चाहिए और डिजिटल सिग्नेचर अगर पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है, तब भी पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है."

इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने की आज डेडलाइन का आख़िरी दिन है.

इनकम टैक्स विभाग के अपनी वेबसाइट पर कई उन सवालों के जवाब दिएजिन्हें लेकर लोगों के मन में दुविधा है.

सेल्फ़ एसेस्मेंट से जुड़े सवाले पर, जिनमें कई लोगों ने कहा कि उनकी जानकारियां पोर्टल पर नहीं दिख रहीं, विभाग ने कहा कि कुछ बैंकों से जानकारियां आने में 4-5 दिन का समय लग सकता है, और उसके बाद वो अपडेट हो जाएंगी.
dda60761-fbce-492a-aa05-63d9bcef5c1b.jpg