पशुपालन विभाग की तरफ से 75 हजार से अधिक पौधों का किया गया रोपण

in #a2 years ago

जयपुर । पशुपालन विभाग द्वारा बुधवार को समूचे प्रदेश में आयोजित पौधारोपण उत्सव के तहत अब तक प्राप्त सूचना के आधार 75 हजार 463 पौधों का रोपण किया गया है। अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने तक लगभग एक लाख से अधिक का पौधा रोपण किया जाना सम्भावित है।पौधारोपण उत्सव के तहत टोंक रोड स्थित पशुधन भवन परिसर में बुधवार को पशुपालन विभाग के शासन सचिव श्री पी.सी.किशन द्वारा पौधारोपण किया गया।
उल्लेखनीय है, कि विभागीय कार्यालयों/फार्मों एवं पशु चिकित्सालयों में 21-21 तथा समस्त पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों में 11-11 छायादार वृक्षों नीम, सहजन, अरडू, खेजड़ी, शहतूत, जामून तथा शीशम इत्यादि का पौधारोपण कर इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित किये जाने हेतु कृषि एवं पशुपालन विभाग के मंत्री श्री लालचन्द कटारिया के निर्देशों के तहत यह पौधारोपण उत्सव आयोजित किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत अधिकाधिक वृक्ष लगाने एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पर जोर देते हुए श्री कटारिया ने बताया छायादार वृक्षों का पौधारोपण, का यह उत्सव पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
court-01-70-1657112422-519880-khaskhabar फ्वद्स्व्क.jpg